शेखपुरा

सम्राट जरासंध जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा में चन्द्रवंशी समाज ने किया एकता का प्रदर्शन

Sheikhpura: जिला मुख्यालय के दल्लू चौक से रविवार को सम्राट जरासंध जन्मोत्सव के अवसर पर विराट शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें हाथों में गदा लेकर हजारों चन्द्रवंशी समाज के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी, पूर्व अति पिछड़ा आयोग अध्यक्ष प्रमोद कुमार चंद्रवंशी एवं श्रम अधीक्षक शेखपुरा विनय कुमार शामिल हुए।

इसकी बाबत महासभा के दक्षिण बिहार प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण चन्द्रवंशी ने बताया कि यह विराट शोभायात्रा शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के दल्लू चौक से शुरू होकर श्यामा सरोवर पार्क तक निकाला गया है। उन्होंने कहा कि वीर पुरुष महाबली महादानी चक्रवर्ती सर्वोत्तम आदर्श प्रजा पालक शिवभक्त एवं एकता का प्रतीक थे। जरासंध उपरिचर के पौत्र व सम्राट बृहद्रथ के पुत्र थे। ऐतिहासिक पत्रों से पता चलता है जरासंध महाराज की जीवनी बड़ा ही गौरवमयी एवं ऐतिहासिक एवं सराहनीय रहा है। बुढ़ापे में उन्होंने भीम से मल युद्ध किए और पछाड़ दिए भीम धोखे से उन्हें मल्ली युद्ध में मारा।

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक चंद्रवंशी शेर है, बस जागने की देर है। साथ ही भविष्य में आने वाली पीढ़ी को भी आगे आकर काम करने की बात कही गई। प्रत्येक वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को जरासंध की जयंती मनाई जाती है। जिसको समिति के सदस्य धूमधाम से इस यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान पूरा वातावरण भक्ति के माहौल में गूंज रहा था। वही ई-रिक्शा वाहन को दुल्हन की तरह सजा कर यात्रा में शामिल किया गया, जो काफी आकर्षक दिखाई दे रहा था। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश चंद्रवंशी ने किया। वहीं, मंच का संचालन शिक्षक श्रवण कुमार चंद्रवंशी ने की। मौके पर प्रवीण कुमार चंद्रवंशी सुनील कुमार चंद्रवंशी लखीसराय नगर परिषद उपाध्यक्ष आचार्य जी, जय देव चंद्रवंशी, नीतीश कुमार चंद्रवंशी, संदीप कुमार चंद्रवंशी, रामकृष्ण उर्फ तुलना चंद्रवंशी, पिंटू चन्द्रवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!