अपराधप्रशासनबिहारशेखपुरा

मुखिया पति के साथ बदमाशों ने की मारपीट..जान मारने की धमकी, थाने में दर्ज हुआ मामला

Sheikhpura: बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। पुलिसिया इकबाल मानो खत्म सा हो गया है। सरेआम अपहरण, हत्या व लूट की घटनाएं हो रही हैं। धमकी और मार-पीट की घटनाएं तो आम बात हो गई है। ताजा मामला बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेउस पंचायत का है। जहां मुखिया सिंकु कुमारी और उसके पति शिक्षक शिवपूजन राम को बदमाशों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संदर्भ में मुखिया ने थाना में लिखित आवेदन देकर मामला भी दर्ज कराया है।

मुखिया के लिखित आवेदन के अनुसार तेउस के दुआनामा टोला निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र मुरारी कुमार ने बिगत 1 नवंबर को उसके पति के मोबाइल पर फोन कर मनरेगा योजना से अपने किसी परिचित के नाम से पशु शेड का पैसा निकालने को कहा। जब उन्होंने अधिकार क्षेत्र से बाहर का हवाला देते हुए ऐसा करने से मना किया तो मुरारी कुमार ने गाली गलौज कर फोन काट दिया। फिर दुबारा उसी दिन शाम में उसके घर पर चढ़कर मुखिया पति के साथ गाली-गलौज व मारपीट किया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।

जिसके बाद मुखिया ने थाने में लिखित आवेदन देते हुए कहा कि उसके पति प्रा. वि. धमौल में नियोजित शिक्षक हैं। उनका हमेशा बाहर आना जाना लगा रहता है। उनके साथ कोई भी घटना मुरारी कुमार कर सकता है। बता दें कि इस घटना के आरोपी का भाई गोपाल कुमार पेशेवर अपराधी है। पूर्व में एक पत्रकार के अपहरण व जान मारने के प्रयास मामले में वह जेल भी जा चुका है। वह फिलहाल जमानत पर जेल के बाहर है। घटना के बाद से मुखिया का परिवार काफी दहशत में है। घटना को लेकर जयरामपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार झा ने बताया कि महिला मुखिया सिंकु कुमारी द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!