
Sheikhpura: मंगलवार को जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय लोक जनता दल के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष पप्पू मंडल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार व प्रदेश महासचिव राजेश रंजन उर्फ गुरुजी शामिल हुए। बैठक में सर्वप्रथम जिला की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें 13 उपाध्यक्ष, 23 महासचिव, 20 सचिव, 1 कोषाध्यक्ष,1 जिला प्रवक्ता,1 मीडिया प्रभारी, 4 प्रखंड अध्यक्ष, 2 नगर अध्यक्ष, 9 प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनाये गए।
इस मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने विपक्षी एकता को लेकर जबरदस्त तंज कसा। उन्होंने कहा कि इस बैठक में कोई भी नतीजा नहीं निकला। जितने लोग शामिल हुए थे उनमें भी एकता नजर नहीं आई। केजरीवाल बैठक से पहले ही निकल कर चले गए। ममता बनर्जी भी बीच बैठक में निकल गई। नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा भी प्रोजेक्ट नहीं किया गया। इतना ही नहीं उन्हें मीडिया में संयोजक बनाए जाने की अफवाह उड़ाई गई। प्रेस वार्ता में संयोजक की घोषणा होनी थी परंतु वह भी नहीं हो पाई।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पूरा विपक्ष सिर्फ राहुल गांधी की दाढ़ी और उनकी शादी को लेकर एकत्र हुआ था। चाय नाश्ते के बाद उनकी शादी में बाराती बनकर जाने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव, प्रदेश सचिव विनोद महतो, नगर अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रेम कुमार गुप्ता, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुधीर महतो, घाटकुसुंम्भा प्रखंड अध्यक्ष अमीर महतो सहित अन्य लोग शामिल हुए।