
Sheikhpura: बरबीघा नगर क्षेत्र के गोलापर स्थित गोल्डन इरा डांस स्टूडियो के द्वारा रविवार को एक डांस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें मशहूर डांसर टीवी के बड़े-बड़े डांस प्रतियोगिताओं में अपना जलबा दिखा चुके हिपहॉप विधा के गुरु BITTU AKA FLAME ने बच्चों को गुरुमंत्र दिया।
इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों को हिपहॉप डांस सिखाया। साथ ही खुद भी डांस कर बच्चों को अपना हुनर दिखाया।
उन्होंने बताया कि यहां के बच्चे काफी मेहनती हैं। अगर ये पूरी लगन से मेहनत करेंगे तो एक दिन जरूर मुकाम तक पहुंच जाएंगे। उन्होंने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि इस फील्ड में गरीबी आड़े आती है। अगर फाइनेंशियल कंडीशन ठीक रहा तो वे इस बार हमलोग USA जाकर अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बता दें कि धनबाद निवासी बिट्टू रजक को डांस के दीवाने BITTU AKA FLAME के नाम से जानते हैं। ये टीवी के बड़े-बड़े डांस प्रतियोगिताओं में अपना जलबा दिखा चुके हैं। INDIA HIPHOP 2022 में तीसरे नम्बर का खिताब जीत चुके BITTU फ़िल्म अभिनेता गोविंदा सहित कई अन्य डांस गुरुओं के सामने परफॉर्म कर काफी प्रसिद्धि भी पा चुके हैं।