
Sheikhpura: बिहार के भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी लगातार बरबीघा के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। जनता की हर छोटी से बड़ी समस्या का निपटारा कर रहे हैं। अब इनकी अनुशंसा पर ही यहां के निवासियों को बिजली की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। जल्द ही बरबीघा के तोय फीडर को सीमावर्ती जिले नालंदा के बेनार पावरग्रिड से बिजली सप्लाई कर दी जाएगी। इसको लेकर बिजली विभाग के द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में बुधवार को विभाग के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया।
इस बाबत बिजली बिभाग एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पटना से बिजली बोर्ड के डायरेक्टर विजय कुमार सिन्हा, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस इंचार्ज राजकुमार, चीफ़ इंजीनियर (एसटीएफ़) शाजिद अली के द्वारा तोय पावर सब स्टेशन का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों के द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि बेनार पावरग्रिड से बिजली की आपूर्ति हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जरूरी टेक्निकल कमियों को भी दूर करने को कहा गया है। संभवतः यह कार्य गर्मी का मौसम आने से पहले मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

बता दें कि क्षेत्र के लोगों की इस समस्या को देखते हुए बरबीघा नगर के पूर्व सभापति रौशन कुमार ने पहल किया था। जिसके बाद वर्त्तमान नगर अध्यक्ष शोनु कुमार ने भवन निर्माण मंत्री से लिखित आग्रह कर बरबीघा के निवासियों की इस भीषण समस्या को दूर करने की मांग की थी। समस्या से अवगत होते ही भवन निर्माण मंत्री ने बिजली विभाग को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था। इस कार्य के पूरा होने से बरबीघा के निवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।