
Sheikhpura: 29 सितंबर यानि शुक्रवार को बरबीघा नगरवासियों को कई बड़ी योजनाओं की सौगात मिलेगी। एक तरफ जहां थाना चौक पर वर्षो से बहुप्रतीक्षित लाला बाबू की मूर्ति लगाने का सपना भी पूरा होगा। वहीं दूसरी तरफ करोड़ों की लागत से शहर के बिभिन्न इलाकों में नई सड़कों व नालों का निर्माण होगा। बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी के द्वारा के द्वारा इन सभी योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरान वे अपने कार्यकर्त्ताओं से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से भी रूबरू होंगे।
इस बाबत जानकारी देते हुए नगर के पूर्व सभापति रौशन कुमार ने बताया कि भवन निर्माण मंत्री करीब 10 बजे बरबीघा पहुंचेंगे। जहां वे जयरामपुर मोड़ से गौशाला होते हुए डीएवी स्कूल तक सड़क, हटिया मोड़ से थाना चौक होते गंगटी की ओर जाने वाले नाले का शिलान्यास करेंगे। वहीं नसीबचक से तेउस रोड जाने वाली सड़क का भी उद्घाटन करेंगे। ज्ञात हो कि ये सभी योजनायें नगर परिषद के वर्तमान अध्यक्ष शोनु कुमार की मांग पर भवन निर्माण मंत्री की अनुशंसा के बाद पारित हुई हैं। इसके साथ ही वे भवन निर्माण विभाग द्वारा नवनिर्मित निरीक्षण भवन का उद्घाटन भी करेंगे। इसी भवन में अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक में भी भाग लेंगे। जिसके बाद गिरिहिंडा पहाड़ स्थित बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर वे राजधानी पटना लौटेंगे।
इसके अलावे भवन निर्माण मंत्री दशकों से बहुप्रतीक्षित थाना चौक पर लाला बाबू की मूर्ति के लिए स्थल का शिलान्यास भी करेंगे। जिसके बाद जल्द ही मूर्ति लगाने का कार्य प्रारंभ होगा। गौरतलब हो कि बरबीघा के निवासी वर्षों से थाना चौक पर बरबीघा के पहले विधायक श्री कृष्ण मोहन सिंह उर्फ लाला बाबू की मूर्ति की स्थापना की मांग कर रहे थे। जिसके बाद जनता की मांग को देखते हुए पूर्व सभापति रौशन कुमार ने अपने कार्यकाल में इस योजना को पारित किय था। अब भवन निर्माण मंत्री के द्वारा स्थल उद्घाटन के बाद जल्द ही उनका यह सपना पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।