खेल-खिलाड़ीशिक्षाशेखपुरा

जिला स्तरीय “दक्ष” प्रतियोगिता में संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के बच्चों का दबदबा, 12 स्वर्ण पदक, 16 रजत एवं 1 कांस्य पदक झटका

Sheikhpura: पिछले दिनों कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता “दक्ष” में बरबीघा के संत मेरिस स्कूल का दबदबा रहा। 12 स्वर्ण पदक, 16 रजत एवं 1 कांस्य पदक झटककर बरबीघा प्रखंड को सभी प्रतिस्पर्धाओं में सबसे अधिक अंक का योगदान इस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ही दिया है। इसको लेकर संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे व निदेशिका दीप्ति केएस ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इस बाबत जानकारी देते हुए प्रिंस पीजे ने बताया कि इस स्कूल के कुल 19 खिलाड़ियों ने बिभिन्न खेल प्रतिस्पर्द्धाओं में अंतिम समय तक संघर्ष करते हुए पदक दिलाया। जिसमें साकेत राज, अविनाश शंकर, रितिका रॉय, जिज्ञासा कुमारी, अनमोल कुमारी, आलविन एलोशियस, यदु कृष्णा, राजा कुमार, आर्यन कुमार, पीयूष कुमार, साहिल रजक, सनी कुमार, ओमकार, हरिओम, निधि श्री, आसिया महमूद, सलोनी शर्मा, अंजली कुमारी तथा प्रतिज्ञा कुमारी आदि का नाम शामिल है।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इस प्रतियोगिता संत मेरिस से कुल 67 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। जिसमें बॉलीबॉल में 30, ताइक्वांडो में 9, खो-खो में 14, एथलेटिक्स में 4 कबड्डी में 6 तथा क्रिकेट में 4 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस मौके पर खेल प्रशिक्षक शरद कुमार, राजीव रंजन कुमार, किरण कुमारी के साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Back to top button
error: Content is protected !!