प्रशासनशिक्षाशेखपुरा

बीपीएससी के रिएग्जाम में 5952 में से 3334 परीक्षार्थियों ने लिया भाग, शांतिपूर्ण हुई परीक्षा

Sheikhpura: बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता का रिएग्जाम आज शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। इस परीक्षा में जिले के 13 केंद्रों पर कुल 3334 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जबकि 2618 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली।

प्रत्येक केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहे। इसके साथ ही जोनल दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता दंडाधिकारी भी दिनभर परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करते रहे। परीक्षा में किसी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किये जाने की सूचना नहीं है।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा में कुल 5952 विद्यार्थियों को शामिल होना था। जिसमें से रामाधीन कॉलेज में 331, संजय गांधी स्मारक महिला कॉलेज में 260, डीएम प्लस टू उच्च विद्यालय में 215, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय में 163, इस्लामियां प्लस टू उच्च विद्यालय में 202, अभ्यास मध्य विद्यालय में 224, उषा पब्लिक स्कूल में 320, संस्कार पब्लिक स्कूल में 218 बरबीघा के एस के आर कॉलेज में 282, डिवाईन लाईट पब्लिक स्कूल में 233, संत मैरी इग्लिश स्कूल में 392, राम प्रसाद भगवती चरण आदर्श टाउन उच्च विद्यालय में 224, राज राजेश्वर उच्च विद्यालय में 270 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!