जानकारीधर्म और आस्थाशेखपुरा

उर्स मेले में कई प्रदेशों से उमड़ा जायरीनों का जत्था, चादरपोशी कर अमन-चैन की मांग रहे दुआ

Sheikhpura: सदर प्रखंड के पिंड शरीफ में उर्स मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो मंगलवार 15 मार्च तक चलेगा। इस उर्स मेले में शामिल होने के लिए दूर-दूर से जायरीनों का आना शुरू हो गया है। वहीं भारी संख्या में स्थानीय लोग भी चादर-पोशी करने यहां पहुंच रहे हैं। नशीन प्रो. सैय्यद रिजवानुल होदा आज दिनभर लोगों से बारी-बारी मिलते रहे।

इस बाबत उन्होंने बताया कि रविवार से ही उर्स मेला शुरू हो गया है। इस उर्स मेले में बिहार, यूपी के अलावा उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बंगाल से भी जायरीन आते हैं तथा मजार पर चादर-पोशी कर अमन चैन की दुआ मागते हैं।

बताते चलें कि उर्स मेले को लेकर सारी पहले ही तैयारियों पूरी कर ली गई थी। रविवार से मेला शुरू होने के पहले ही उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ से जायरीनों का बड़ा जत्था पिंड शरीफ पहुंच गया था। वहीं मेला शुरू होने के बाद भी काफी मात्रा में जायरीन यहां पहुंच रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!