जरा हट केजागरूकताजानकारीशेखपुरा

शेखपुरा में कोरोना के 8 सक्रिय मरीज, सिविल सर्जन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की

शेखपुरा में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें 5 शेखपुरा, 2 बरबीघा एवं 1 मरीज चेवाड़ा में मिला है। वहीं आज एक अन्य व्यक्ति के इस बीमारी से मरने की सूचना भी मिल रही है। हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अभी इस बात की पुष्टि नहीं होने के कारण इस अफवाह की सच्चाई में संदेह हो रहा है। इस सम्बंध में सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक का सैंपल लेकर पटना भेजा गया है। कल रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की सच्चाई का पता लग पायेगा। सिविल सर्जन ने ये भी कहा कि इस सम्भावित खतरे को किसी भी हालत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी कोशिश में जुटा है। उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि होली पर्व के अवसर पर दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के सम्पर्क में आने से बचें। साथ ही ऐसे लोगों की सूचना भी स्वास्थ्य विभाग को दें। उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना का जाँच किया जा रहा है। सभी संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही उन्होंने यह अपील किया है कि घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग अवश्य करें। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हाथों की सफाई का विशेष ध्यान रखें। 45 साल से ऊपर के सभी व्यक्ति नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। अपने व अपने परिवार की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।

Back to top button
error: Content is protected !!