शेखपुरा

विद्युतस्पर्शाघात से युवक की मौत, गांव में मातम

शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी शिवधारी यादव के लगभग 15 वर्षीय पुत्र वीरबल यादव की करेंट लगने से मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने घर के पास खड़ा था, इसी बीच कवरिंग तार उसके गर्दन पर गिर गया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। गंभीर हालत में उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपरा लाया गया। जहां लगभग 2 घंटे तक चिकित्सक अनुपस्थित पाए गये। अंततः चिकित्सक के अभाव में युवक की मौत हो गई।

इस संबंध में ग्रामीणों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि उक्त कवरिंग तार लगभग 6 महीने पूर्व ही लगाया गया था। जो बिल्कुल ही जर्जर अवस्था में था। परंतु विभाग के द्वारा उसे बदला नहीं गया जो आज इस युवक की मौत का कारण बना। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी मातम का माहौल है।

Back to top button
error: Content is protected !!