PM Modi News: पीएम मोदी का बिहार दौरा, पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन, वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेन लॉन्च, 40,000 करोड़ की योजनाओं का ऐलान
पीएम मोदी का बिहार दौरा, पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन, 40,000 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ।

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के पूर्णिया का दौरा किया, जो तीन हफ्तों में उनकी दूसरी यात्रा थी। इस एक दिवसीय दौरे पर उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, साथ ही 40,000 करोड़ की विकास योजनाओं का शुभारंभ किया। रैली में हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया। पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा और बिहार को ‘बीड़ी’ बताने वाले कांग्रेस-आरजेडी पर तंज कसे। यह दौरा राज्य के विकास को नई गति देने वाला साबित हुआ।
कोलकाता से विशेष विमान से पहुंचे पीएम
पीएम मोदी ने सुबह कोलकाता में कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, फिर विशेष भारतीय वायुसेना विमान से पूर्णिया एयरपोर्ट पर दोपहर 2:20 बजे उतरे। उनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह और अन्य एनडीए नेताओं ने किया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे, जिसमें 2,000 पुलिसकर्मी, बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड तैनात थे। ट्रैफिक पर नियंत्रण के लिए भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया था।
पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन
दोपहर 4 बजे पीएम ने पूर्णिया एयरपोर्ट का अंतरिम टर्मिनल भवन उद्घाटित किया। यह बिहार का चौथा व्यावसायिक एयरपोर्ट है, पटना, गया और दरभंगा के बाद। उन्होंने एयरपोर्ट मॉडल का निरीक्षण किया और स्टार एयर की पहली व्यावसायिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई। यह 76 सीटर एम्ब्रेयर ई-175 विमान अहमदाबाद के लिए था, जबकि दूसरी उड़ान कोलकाता के लिए। स्टार एयर के सीईओ सिमरन तिवाना ने कहा कि इससे व्यापार, पर्यटन और यात्रा को बढ़ावा मिलेगा। भविष्य में दिल्ली, हैदराबाद, बैंगलोर और मुंबई के लिए उड़ानें शुरू होंगी। यह योजनांतर्गत (UDAN) योजना का हिस्सा है।
रैली में विपक्ष पर प्रहार ,’बीड़ी’ वाली तुलना पर तंज
रैली में देरी के लिए माफी मांगते हुए पीएम ने कहा- कांग्रेस-आरजेडी बिहार को ‘बीड़ी’ बताते हैं, जो राज्य के विकास को नहीं देख पाते। उन्होंने विपक्ष पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया, जो वोट बैंक के लिए करते हैं। पीएम ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया, ‘ड्रोन दीदी’ और ‘जीविका दीदी’ जैसी योजनाओं का जिक्र किया। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इसे ‘जुमलेबाजी’ कहा, तो केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया कि तेजस्वी को एयरपोर्ट और ट्रेनों के लिए धन्यवाद देना चाहिए।