PM Modi on Gaza: फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से मांगी मदद, गाजा में मानवीय संकट पर जताई चिंता
राष्ट्रपति अब्बास ने PM मोदी से गाजा में मानवीय संकट के लिए मदद मांगी, इजरायल पर दबाव की अपील

PM Modi on Gaza: फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गाजा में बिगड़ते हालात के लिए मदद मांगी है। उन्होंने भारत से अपील की है कि वह इजरायल पर दबाव बनाकर गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने में सहयोग करे। यह खबर 23 जुलाई 2025 को सामने आई, जिसने भारत और फिलिस्तीन के रिश्तों को फिर से चर्चा में ला दिया है। भारत ने हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन किया है।
गाजा में लगातार बिगड़ते हालात
गाजा में इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग ने वहां के हालात को बहुत खराब कर दिया है। लाखों लोग भुखमरी, बमबारी और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। फिलिस्तीन के राजदूत अब्दुल्ला एम अबू शावेश ने कहा कि गाजा में 80% से ज्यादा इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। लोग प्लास्टिक के तंबुओं में रहने को मजबूर हैं। राष्ट्रपति अब्बास ने पीएम मोदी से गुहार लगाई कि भारत अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर गाजा में खाने-पीने की चीजें और दवाइयां पहुंचाने में मदद करे।
PM Modi on Gaza: भारत से क्यों मांगी मदद?
फिलिस्तीन के राजदूत ने बताया कि भारत का अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बड़ा प्रभाव है। भारत संयुक्त राष्ट्र और ब्रिक्स जैसे संगठनों में फिलिस्तीन का समर्थन करता रहा है। अब्बास ने कहा कि भारत इजरायल के साथ अपने अच्छे रिश्तों का फायदा उठाकर गाजा में नाकाबंदी हटाने और मानवीय मदद पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इजरायल ने फिलिस्तीन का करीब 2 अरब डॉलर का टैक्स पैसा रोक रखा है, जिसे छुड़ाने के लिए भारत दबाव बना सकता है।
भारत का रुख और मदद
भारत ने पहले भी गाजा को मानवीय सहायता भेजी है। 2023 में पीएम मोदी ने गाजा के अल अहली अस्पताल में हुए हमले पर दुख जताया था और मदद का भरोसा दिया था। भारत ने संयुक्त राष्ट्र के जरिए फिलिस्तीन को 36.5 लाख डॉलर की सहायता दी है। 2018 में भारत ने UNRWA को दी जाने वाली सालाना मदद को 1.2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख डॉलर किया था। पीएम मोदी ने 2024 में भी फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से मुलाकात कर समर्थन जताया था।