अंतरराष्ट्रीय
Trending

Nepal Election: नेपाल में आम चुनाव की तारीख घोषित, 5 मार्च 2026 को होगा मतदान, कैबिनेट ने संसद की भंग

नेपाल में 5 मार्च 2026 को होंगे आम चुनाव, सुशीला कार्की बनीं अंतरिम PM।

Nepal Election: नेपाल की राजधानी काठमांडू में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की पहली कैबिनेट बैठक में आम चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चुनाव 5 मार्च 2026 को होंगे, जो विक्रम संवत 2082 फाल्गुन 21 गुरुवार को पड़ रहा है। यह फैसला संसद के विघटन के साथ लिया गया, जो रात 11 बजे प्रभावी हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद बने अंतरिम सरकार को संविधान के अनुसार छह महीने में चुनाव कराने हैं।

सुशीला कार्की का शपथ ग्रहण

सुशीला कार्की ने 12 सितंबर 2025 को रात 8 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ली। वे नेपाल की पहली महिला सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस रह चुकी हैं। ओली सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के आरोपों में चले पांच दिनों के हिंसक प्रदर्शनों के बाद ओली ने इस्तीफा दिया। इसके बाद सर्वसम्मति से कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व सौंपा गया। राष्ट्रपति पौडेल ने शपथ दिलाई और संसद भंग करने का आदेश जारी किया। कार्की ने कहा कि उनका मकसद शांति और स्थिरता लाना है।

संसद भंग का फैसला: संवैधानिक बाध्यता,

कैबिनेट की पहली बैठक में प्रधानमंत्री कार्की की सिफारिश पर संसद का विघटन कर दिया गया। यह कदम संविधान के अनुच्छेद के तहत जरूरी था, ताकि अंतरिम सरकार जल्द चुनाव करा सके। विघटन 27 भाद्रपद 2082 की रात 11 बजे से लागू हुआ। अब तीन महीने में नामांकन और छह महीने में मतदान का लक्ष्य है। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम लोकतंत्र को पटरी पर लाने का प्रयास है।

भारत का समर्थन, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशीला कार्की को X पर बधाई दी। उन्होंने लिखा- माननीय सुश्री सुशीला कार्की को नेपाल के अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति पर बधाई। भारत नेपाल के भाइयों-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। मणिपुर में एक सार्वजनिक सभा में मोदी ने कहा मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से सुशीला जी को हार्दिक बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि वे नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button