
शेखपुरा जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की टीकाकरण की शुरुआत होते ही युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर युवा लाइन में लगकर टीका ले रहे हैं। आज शेखोपुरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी डॉ आनंद जयकिशन, रवि शंकर कुमार, मुरारी कुमार, अनिल कुमार, कंचनमाला सहित अनेकों युवाओं ने अपना टीकाकरण कराया।
टीकाकरण से पहले टीका लेने वाले लोगों का कोरोना जांच किया गया, फिर उन्हें टीका दिया गया। जांच के दौरान दो लोग पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें टीका नहीं दिया गया। बाकी सभी लोगों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया। बताते चलें कि टीका लेने के लिए सबसे पहले आरोग्य सेतु या कोविन एप्प से रजिस्ट्रेशन कराना होता है। फिर अपने शेड्यूल के अनुसार उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर टीका लेना होता है।