
65 साल की बुजुर्ग महिला ने मात्र 7 दिनों में कोरोना से जीता जंग, कुल 2344 व्यक्ति हो गए पूर्ण स्वस्थ
शेखपुरा जिले में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में 237 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। सिरारी गांव की 65 वर्षीय शैली देवी ने भी कोरोना को हराने में सफलता हासिल कर ली है। मात्र 7 दिन में ही इस वायरस से जंग जीत लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए कोविड केअर सेंटर के प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि भर्ती होने के समय वे काफी कमजोर थी और इंफेक्शन भी फैल चुका था। लेकिन डॉक्टर अशोक कुमार के देख-रेख में मात्र 7 दिनों में पूर्ण स्वस्थ हो गई। उन्होंने बताया कि कोविड केअर सेंटर में भर्ती मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
बताते चलें कि कोरोना की दूसरी लहर में कुल 3763 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। जिसमें कुल 2344 व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ हो गए हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1405 रह गई है। जिसमें से 68 मरीज जखराज स्थान आईसोलेशन केंद्र में भर्ती हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बेहतर चिकित्सा सेवा दी जा रही है। बाकी 1337 व्यक्ति अपने घरों में रहकर टेली-मेडिसिन के माध्यम से सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं। जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।