
शेखपुरा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने हेतु टीकाकरण एवं कोरोना जांच के स्थल को अलग-अलग किया गया है। पहले दोनों ही कार्य अस्पताल में ही किए जा रहे थे, जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ रहता था। आज स्वास्थ्य विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक में इसका निर्णय लिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ कृष्णमुरारी प्रसाद सिंह, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल आदि अधिकारिओं ने भाग लिया। जिसके बाद जिले से सभी अस्पतालों में टीकाकरण के स्थल में बदलाव किया जाना है।
इसके तहत सदर अस्पताल में चल रहे टीकाकरण केंद्र का स्थान परिवर्तन कर दिया गया है। अब अस्पताल के बगल में स्थित टाउन हॉल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के प्रबंधक धीरज कुमार ने अपील करते हुए कल से सभी को टाउन हॉल में आकर अपना टीकाकरण करवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिये सारी तैयारियां पूरी हो गई है।