शेखपुरा

कोरोना से जंग हार गए वरिष्ठ पत्रकार शंकर सुमन, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने व्यक्त किया शोक संवेदना

लाईव टुडे न्यूज टीवी चैनल के नई दिल्ली हेड एवं वरिष्ठ पत्रकार शंकर सुमन उर्फ बम शंकर का अकस्मिक निधन हो गया। शेखपुरा जिला के सदर प्रखंड के अगविल चांड़े गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक उचित सिंह के पुत्र 45 वर्षीय शंकर सुमन बिगत कई दिनों से कोरोना संक्रमित होने के बाद नई दिल्ली स्थित अस्पताल में भर्ती थे। थे। शंकर सुमन की पत्नी भी पेशे से चिकित्सक हैं, जो नई दिल्ली में ही प्रैक्टिस करती हैं। शंकर सुमन का प्रायः गांव आना जाना लगा रहता था।

बताते चलें कि मृदुभाषी और मितभाषी स्वभाव के सुमन गत छह वर्ष पूर्व शेखपुरा विधान सभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़े थे। उनके असामयिक निधन की खबर पूरे जिले में आग की तरह फ़ैल गई। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों ने उनकी मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना प्रकट किया है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा, महासचिव नवीन कुमार सहित अन्य सदस्यों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!