
लॉक डाउन होने के बाबजूद भी शेखपुरा जिले के बरबीघा बाजार की मुख्य सड़कों पर रोजाना भयंकर जाम लग रहा है। जिससे कोरोना महामारी के बढ़ने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। बाजार के अंदर मालवाहक वाहनों के प्रवेश निषेध के बाबजूद प्रवेश के कारण यहां घण्टों जाम लगा रहता है। इस जाम के कारण बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पाता है। ट्रैक्टर व पिक-अप जैसे वाहनों के अनाधिकृत रूप से प्रवेश के कारण रोजाना ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिससे शहरवासी भी खासे परेशान रहते हैं। कई बार इस संबन्ध में स्थानीय प्रशासन को सूचित करने के बाद भी इस समस्या की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया है।
दूसरी तरफ लॉक डाउन के बाबजूद बाजार में सभी दुकानें खुल रही हैं। लगातार खबरें छपने के बाबजूद भी कोई कड़ी कार्रवाई न होने से दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं। दुकानदारों के हौसले इतने बुलंद हैं कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा दुकान सील करने बाद भी दुकान खोल रहे हैं। दरअसल कल शनिवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने एक फुटवियर की दुकान को सील किया था। उस दुकानदार ने उनके आदेश को धता बताते हुए आज फिर से दुकान खोल लिया। जिसके बाद वहां ड्यूटी में मौजूद मिशन ओ पी के एस आई अनिल कुमार सिंह के डांटने के बाद उसने अपनी दुकान बंद की। दुकानदारों की मनमानी के बाबजूद कड़ी कार्रवाई नहीं होने से दुकानदारों का हौसला काफी बुलंद है। ऐसी स्थिति में कोरोना को रोकने के लिये जिला प्रशासन के द्वारा किये गए अथक प्रयासों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।