
बिहार में 18 वर्ष से 44 वर्ष के नागरिकों को covid-19 टीकाकरण के लिए इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो गई हैं। कल से शेखपुरा जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सदर हॉस्पिटल में इस आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण का समय 10 बजे पूर्वाह्न से 2 बजे अपराह्न तक है।
इस संबन्ध में जानकारी देते हुए डीपीएम श्याम मनोहर निर्मल ने बताया कि कल से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण का शुभारंभ किया जाएगा। इसके लिए coWIN पोर्टल पोर्टल और आरोग्य सेतु एप्प पर नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन आज शाम से होना शुरू हो गया है। इसके लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ भी पूर्ण कर ली गई है। बताते चलें कि पूर्व के रजिस्ट्रेशन पर टीकाकरण नहीं किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि कल से 18 से 44 वर्ष वालों के टीकाकरण के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गई है।