Bihar Chunav 2025: कांग्रेस के ‘बीड़ी-बिहार’ पोस्ट पर बवाल, बीजेपी ने बताया ‘पूरा बिहार का अपमान’
केरल कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल, बीजेपी ने बताया बिहार का अपमान।

Bihar Chunav 2025, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी माहौल गरमा गया है। केरल कांग्रेस की ओर से एक सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें बीड़ी और बिहार को जोड़कर तंज कसा गया। इस पोस्ट में जीएसटी दरों में बदलाव का जिक्र करते हुए लिखा गया, “बीड़ी और बिहार दोनों ‘B’ से शुरू होते हैं, अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता। बीजेपी और जेडीयू ने इसे बिहार का अपमान बताते हुए तीखा हमला बोला है। यह पोस्ट अब डिलीट कर दी गई है, लेकिन बिहार चुनाव में यह बड़ा मुद्दा बन सकता है।
पोस्ट ने क्यों मचाया बवाल?
जीएसटी काउंसिल की 3 सितंबर की बैठक में बीड़ी पर टैक्स 28% से घटाकर 18% और तेंदू पत्तों पर 18% से 5% करने का फैसला लिया गया। केरल कांग्रेस ने इस पर तंज कसते हुए बीड़ी को बिहार से जोड़ दिया, जिसे बीजेपी ने आपत्तिजनक बताया। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कांग्रेस ने पीएम मोदी की मां का अपमान किया, अब बिहार को बीड़ी से जोड़कर पूरे राज्य का अपमान किया। क्या तेजस्वी यादव इसका समर्थन करते हैं?
बीजेपी-जेडीयू का पलटवार
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस पोस्ट को पूरा बिहार का अपमान करार दिया। उन्होंने कहा पहले पीएम की मां का अपमान, अब बिहार का अपमान यह कांग्रेस का असली चरित्र है। जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने तंज कसते हुए कहा B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो कांग्रेस के पास नहीं है। उन्होंने इसे बिहार की जनता और देश की संस्कृति का अपमान बताया।
Bihar Chunav 2025: सियासी रणनीति
यह विवाद बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के लिए बड़ा हथियार बन सकता है। बीजेपी इसे बिहार की अस्मिता से जोड़कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने पोस्ट डिलीट कर चुप्पी साध ली है। विश्लेषकों का मानना है कि यह मुद्दा ग्रामीण मतदाताओं, खासकर बीड़ी उद्योग से जुड़े मजदूरों को प्रभावित कर सकता है।[