बिहारमुख्य खबरें
Trending

PM Modi News: एक परिवार' ने 'जननायक' की उपाधि भी छीन ली, बिहार में गरजे पीएम मोदी, राहुल-RJD पर बोला बड़ा हमला

PM मोदी ने कहा- परिवारवादियों ने कर्पूरी ठाकुर की 'जननायक' उपाधि चुरा ली, INDI गठबंधन भ्रष्टाचार का अड्डा।

PM Modi News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए के प्रचार अभियान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हुंकार भरी। एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी पर अब तक का सबसे तीखा और वैचारिक हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘एक परिवार’ ने बिहार के असली ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर की विरासत और यहां तक कि उनकी ‘जननायक’ की उपाधि को भी चुराने की कोशिश की है, इस चुनावी सभा का शुभारंभ करते हुए।

परिवारवादियों ने जननायक की उपाधि भी नहीं छोड़ी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में आरजेडी और गांधी परिवार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, बिहार ने देश को कर्पूरी ठाकुर जैसा महान ‘जननायक’ दिया, जिन्होंने अपना पूरा जीवन परिवारवाद के खिलाफ लड़ने में लगा दिया। लेकिन देखिए, इन घोर परिवारवादियों की हिम्मत, इन्होंने कर्पूरी जी से उनकी ‘जननायक’ की उपाधि भी छीन ली और अपने परिवार के लोगों पर चिपका दी। उनका यह हमला सीधे तौर पर आरजेडी द्वारा अपने नेताओं के लिए ‘जननायक’ शब्द के इस्तेमाल पर था। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों के ठीक विपरीत चलते हैं, वे किस मुंह से खुद को जननायक कहते हैं।

INDI गठबंधन मतलब भ्रष्टाचार और परिवारवाद का अड्डा

प्रधानमंत्री ने विपक्षी महागठबंधन, जिसे उन्होंने INDI गठबंधन कहा, पर भी जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं, बल्कि भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों का एक अड्डा है, जिनका एकमात्र मकसद अपने-अपने परिवारों की सत्ता बचाना है। उन्होंने कहा, “इस गठबंधन में हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है, लेकिन उन्हें देश की जनता की कोई चिंता नहीं।

नीतीश कुमार की तारीफ, डबल इंजन सरकार के गिनाए काम

अपने भाषण में, पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर चल रही ‘डबल इंजन’ सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को ‘जंगलराज’ से निकालकर ‘विकासराज’ की पटरी पर लाया है। उन्होंने राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं, जैसे नए हाईवे, पुल और अमृत भारत ट्रेनों का जिक्र करते हुए कहा कि यह विकास ही एनडीए की असली पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button