Bihar News: कटिहार में बड़ा नाव हादसा, महानंदा नदी में नाव पलटने से 5 किसानों की डूबकर मौत, 2 लापता
कटिहार में दर्दनाक हादसा, महानंदा नदी में किसानों से भरी नाव पलटी, 5 की डूबकर मौत।
Bihar News: बिहार के कटिहार जिले में विजयादशमी के दिन एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया है, जिससे पूरे इलाके में मातम पसर गया है। यहां आमदाबाद प्रखंड में महानंदा नदी में किसानों से भरी एक नाव पलट गई। इस हादसे में 5 किसानों की डूबने से मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य अभी भी लापता हैं। नाव पर सवार 3 लोग तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
खेत से लौट रहे थे किसान, बीच नदी में हुआ हादसा
यह दर्दनाक घटना आज दोपहर जिले के आमदाबाद प्रखंड में महानंदा नदी में हुई। जानकारी के अनुसार, एक छोटी नाव पर 10 किसान सवार होकर नदी के पार दियारा इलाके में स्थित अपने खेतों से काम करके लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। बीच नदी में, तेज बहाव के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।
3 तैरकर बाहर निकले, 5 शव बरामद, 2 की तलाश जारी
नाव पलटते ही नदी में चीख-पुकार मच गई। नाव पर सवार 10 लोगों में से 3 किसान तैरकर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। उनकी चीखें सुनकर आस-पास के मछुआरे और ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और नदी से 5 लोगों के शव बरामद किए। दो अन्य किसान अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को बुलाया गया है।
मौके पर पहुंचे DM-SP, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
हादसे की सूचना मिलते ही कटिहार के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और सभी मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि (मुआवजा) देने का ऐलान किया है।