राजनीतिशेखपुरा

जद यू कार्यकर्त्ताओं ने कोविड केअर सेंटर में भर्ती मरीजों के परिजनों के बीच किया अंडा का वितरण

Sheikhpura: जिले में कोरोना का असर धीरे-धीरे अब कम होता नजर आ रहा है। जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत और जिलेवासियों के सहयोग के कारण जल्द ही यह जिला फिर से कोरोना मुक्त होने की राह पर है। इस जंग में राजनीतिक दल के लोग भी अपने स्तर से पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में कल सोमवार को जद यू के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा कोविड केअर सेंटर में भर्ती मरीजों के परिजनों के बीच अंडा का वितरण किया गया।

इस बाबत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जो परिजन अपने कोविड पॉजिटिव मरीजों की सेवा के लिये यहां हैं, वो मरीज के सम्पर्क में भी आ जाते हैं। जिससे इनको भी खतरा बना रहता है। अंडा बांटने का मुख्य उद्देश्य इनको इस खतरे के प्रति जागरूक करना है। ताकि ये मरीज के साथ अपना भी ख्याल रख सकें। पार्टी के नगर अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में वरिष्ठ कार्यकर्त्ता ब्रह्मदेव मुखिया, अरियरी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, राहुल कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्त्ता ने भी इसमें सहयोग किया।

Back to top button
error: Content is protected !!