
Bihar Chunav News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बजने से ठीक पहले, राज्य की राजनीति में तीसरे और सबसे बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभर रहे प्रशांत किशोर (पीके) ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी 15 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि जन सुराज पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी।
15 अक्टूबर को आएगी 50 से 60 उम्मीदवारों की पहली सूची
प्रशांत किशोर ने बताया कि 15 अक्टूबर को जारी होने वाली पहली सूची में 50 से 60 उम्मीदवारों के नाम होंगे। उन्होंने कहा कि यह सूची जन सुराज के सिद्धांतों और बिहार की जनता की उम्मीदों का प्रतिबिंब होगी। पीके ने दावा किया कि उनकी पार्टी किसी नेता के बेटे-बेटी या किसी पैसे वाले को नहीं, बल्कि समाज के सच्चे और साफ-सुथरी छवि वाले लोगों को टिकट देगी। उम्मीदवारों का चयन पिछले दो सालों से चल रही पदयात्रा के दौरान, जनता से मिले फीडबैक के आधार पर किया जा रहा है।
Bihar Chunav News: किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे’
इस मौके पर, प्रशांत किशोर ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी चुनाव से पहले या चुनाव के बाद, किसी भी गठबंधन (न एनडीए, न महागठबंधन) का हिस्सा नहीं बनेगी। उन्होंने कहा, “हम बिहार में एक नया विकल्प देने आए हैं, किसी की ‘बी-टीम’ बनने नहीं। उन्होंने आरजेडी और बीजेपी, दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों दलों ने पिछले 30 सालों में बिहार को सिर्फ लूटा है और अब जनता इन दोनों से मुक्ति चाहती है।
10 साल में बिहार को बनाएंगे देश का अग्रणी राज्य
प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी का विजन भी जनता के सामने रखा। उन्होंने वादा किया कि अगर जन सुराज की सरकार बनती है, तो वे अगले 10 वर्षों के भीतर बिहार को देश के 10 अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल कर देंगे। उन्होंने कहा कि उनका फोकस सिर्फ 5 किलो अनाज या छोटी-मोटी योजनाओं पर नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और उद्योग पर होगा, ताकि बिहार के युवाओं को पलायन के लिए मजबूर न होना पड़े। उम्मीदवारों की पहली सूची के ऐलान के साथ ही, प्रशांत किशोर ने बिहार के चुनावी मुकाबले को पूरी तरह से त्रिकोणीय बना दिया है।