खास खबर/लोकल खबरलॉक डाउनशेखपुरा
सावधान हो जाइये, बाहर कोरोना प्रेमियों को पुलिस करवा रही है उठक बैठक
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। पर फिर भी कुछ लोग हैं कि मानते नहीं। कोरोना के खिलाफ लड़ने के बदले वो बिना काम के सड़कों पर निकलकर कोरोना की ही मदद कर रहे हैं। ऐसे की कुछ कोरोना प्रेमियों को बरबीघा पुलिस ने आज उठक बैठक के साथ वार्निंग देकर छोड़ दिया है। पर हर बार वार्निंग नहीं दी जाएगी। प्रशासन के निर्देश का पालन करना हम सबका कर्तव्य है। सचेत रहें, सावधान रहें, सुरक्षित रहें। अपनी नही तो अपने चाहनेवालों का ख्याल करें।