राजनीतिशेखपुरास्वास्थ्य

पूर्व विधायक ने शेखपुरा को मास्क फ्री बनाने में आम लोगों का मांगा सहयोग, कहा- लॉक डाउन से संक्रमितों के आंकड़े में हुई कमी

बिहार में लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में भारी कमी हुई है। धीरे-धीरे अब यहां स्थिति सामान्य हो रही है। राज्य सरकार की कोशिशें रंग ला रही है। अस्पतालों में बेड मिलने में मरीजों को अब कोई परेशानी नहीं हो रही है। राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में वृद्धि हुई है। राज्य सरकार अपने हर नागरिक की जान बचाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। ये बातें शेखपुरा के पूर्व बिधायक सह वर्तमान जद यू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने कही है।

साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत के बाद शेखपुरा में कोरोना संक्रमितों की स्थिति में काफी सुधार आया है। स्वास्थ्य विभाग की कड़ी निगरानी में संक्रमित मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। जरूरतमंद गरीबों को फ्री में भोजन मिल रहा है। इसके अलावे उन्होंने जिलेवासियों से अनुरोध करते हुए सरकार एवं जिलाप्रशासन के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आम लोगों के सहयोग के बिना कोरोना पर जीत असम्भव है। कुछ दिन घरों में रहने से ही शेखपुरा मास्क फ्री जिला बन सकता है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिये सरकारी गाइड लाइन का पालन करना बेहद जरूरी है।

Back to top button
error: Content is protected !!