खास खबर/लोकल खबरलॉक डाउन
कोरोना के तेज रफ्तार को लेकर जिला प्रशासन ने उठाया कदम, बरबीघा कंटेन्मेंट जोन में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट
शेखपुरा जिले के बरबीघा बाजार में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है। जिसके कारण बरबीघा के कई इलाके को चिन्हित किया गया है। नगर क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक के द्वारा जारी किए गए सूची में बरबीघा शहर का वह इलाका है, जहाँ कोरोना पॉजेटिव की संख्या ज्यादा है। जिसके कारण उन क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है।

यहां के लोगों को बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने का अनुरोध किया गया है। साथ ही इन क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। ताकि बिना कारण सड़कों पर निकलने से लोगों को रोका जा सके।
