प्रशासनलापरवाहीशेखपुरा

लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर कई दुकानें सील, जुर्माना भी वसूला

शेखपुरा जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के कई दुकानों को सील किया गया।

इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि दुकानदारों के द्वारा लॉकडाउन के उल्लंघन की शिकायत मिलने के बाद प्रधान सहायक रंजीत कुमार, सहायक अभियंता मनीष कुमार, गौरव कुमार, आशुतोष कुमार आदि के द्वारा अभियान चलाकर ज्वेलर्स एवं किराने की दुकान को सील किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ बरबीघा नगर परिषद में भी ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि कुछ दुकानदार लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। जिसके बाद अंचल पुलिस निरीक्षक सुनील दत्त एवं अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से नगर परिषद कर्मियों के द्वारा आज झंडा चौक स्थित एक दुकान से 15 सौ रुपए आर्थिक दंड वसूला गया है। इस अभियान में बिनोद कुमार शर्मा, सोनू कुमार, नागेंद्र कुमार आदि नगर परिषद कर्मी शामिल थे। बताते चलें कि प्रशासन के द्वारा जिले में लगातार इस तरह की कार्रवाई हो रही है। उसके बाद भी दुकानदार खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!