
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र में आज जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा ओवरलोड कर रहे वाहनों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें एक ट्रक एवं एक हाइवा को जप्त किया गया। बालू लदे उक्त दोनों वाहनों को शेखोपुरसराय थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि आज सुबह थाना क्षेत्र के बरबीघा-वारिसलीगंज मुख्य सड़क मार्ग पर अबैध खनन माफियाओं के खिलाफ छापेमारी किया गया। जिसमें एक ट्रक और एक हाइवा को बिना चालान के ओवरलोडिंग करते हुए पाए जाने पर जप्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है। इस कार्रवाई से अबैध खनन माफियाओं एवं ट्रक संचालकों में हड़कम्प मच गया है।