बिहार
Trending

CWC Meeting: CWC की बैठक में गरजे खड़गे, बोले- 'मोदी सरकार का GST सुधार चुनावी जुमला', नीतीश-BJP पर बोला तीखा हमला

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का PM मोदी पर हमला, GST सुधार 'चुनावी जुमला', नीतीश-BJP को 'परिवारवाद' पर घेरा।

CWC Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दिल्ली में हुई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में सीट शेयरिंग के साथ-साथ एनडीए सरकार के खिलाफ चुनावी रणनीति पर भी मुहर लगाई गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने 22 सितंबर से लागू हुए जीएसटी सुधारों को ‘चुनावी जुमला’ करार दिया और ‘परिवारवाद’ के मुद्दे पर बीजेपी-जेडीयू को आईना दिखाया।

‘GST बचत उत्सव एक चुनावी जुमला’- मल्लिकार्जुन खड़गे

सूत्रों के अनुसार, मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में कहा कि जो सरकार साढ़े नौ साल तक जनता पर भारी टैक्स का बोझ डालती रही, वह चुनाव से ठीक पहले कुछ चीजों पर टैक्स कम करके उसे ‘बचत उत्सव’ का नाम दे रही है। उन्होंने कहा, “यह बचत उत्सव नहीं, बल्कि ‘चुनावी उत्सव’ है। बिहार की जनता इस तरह के चुनावी जुमलों को अच्छी तरह समझती।” खड़गे ने कहा कि अगर सरकार को सच में आम आदमी की चिंता होती, तो यह राहत बहुत पहले दी जा सकती थी।

‘परिवारवाद’ पर बीजेपी-जेडीयू को घेरा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में आरजेडी पर किए गए ‘परिवारवाद’ के हमले का जवाब देते हुए, खड़गे ने एनडीए को ही घेर लिया। उन्होंने कहा, “जो लोग हमें परिवारवाद का पाठ पढ़ाते हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों में कितने ही नेता हैं जो राजनीतिक परिवारों से आते हैं।” उन्होंने कहा कि हमारा महागठबंधन विचारधारा पर आधारित है, जबकि एनडीए का गठबंधन सिर्फ सत्ता के लिए है।

बेरोजगारी और महंगाई पर ‘डबल इंजन’ सरकार को घेरा

बैठक में यह तय किया गया कि कांग्रेस, महागठबंधन के साथ मिलकर, बिहार में बेरोजगारी, महंगाई, और किसानों की समस्याओं को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाएगी। राहुल गांधी ने भी बैठक में अपने पटना दौरे का फीडबैक देते हुए कहा कि बिहार का युवा रोजगार चाहता है, खोखले नारे नहीं। CWC ने बिहार यूनिट को निर्देश दिया है कि वह ‘डबल इंजन’ सरकार की विफलताओं को घर-घर तक पहुंचाए और जनता को बताए कि एनडीए के राज में उन्हें क्या मिला।

CWC Meeting: भूपेश बघेल ने पेश की जमीनी रिपोर्ट

इस बैठक में बिहार के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी जमीनी रिपोर्ट पेश की। उन्होंने राज्य में गठबंधन की संभावनाओं और चुनौतियों पर अपनी राय रखी। CWC ने यह संकल्प लिया कि पार्टी पूरी ताकत से, अपने सहयोगियों के साथ मिलकर, बिहार में ‘जन-विरोधी’ एनडीए सरकार को हराने के लिए काम करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button