जन-कल्याणराजनीतिशेखपुरासमाजसेवा

लोजपा जिलाध्यक्ष ने सुलझाया आपसी विवाद, मृतक के घर जाकर की मातमपुर्सी

शेखपुरा जिला के लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली अपने क्षेत्र में हर सुख-दुःख में जनता के साथ खड़े रहने वाले नेताओं में से गिने जाते हैं। आम जनता की समस्याओं के लिये वे हमेशा आवाज उठाते रहते हैं। साथ ही अपने स्तर से जनता के हर सुख-दुःख में सहभागी भी बनते हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय में चेवाड़ा गांव में दो पक्षों के आपसी विवाद को सुलझाया।

दरअसल चेवाड़ा गांव के मो मनौव्वर, मो हसीब एवं गड्डन के बीच आपसी विवाद में मार-पीट के बाद थाने जाने की नौबत आ गई थी। इस बात की जानकारी मिलने पर इमाम गजाली ने दोनों पक्षों को अपने आवासीय कार्यालय में बुलाया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर सुलह करवा दिया। उनके फैसले से दोनों पक्ष सहमत भी हुए।
वहीं कल शनिवार को वे चेवाड़ा पंचायत के श्रवनबीघा गांव के निवासी डॉ नगीना पासवान के निधनोपरांत उनके परिवार से मिलकर उनको सांत्वना भी दिया। बताते चलें कि बिगत दिनों पहले ही उनका आकस्मिक निधन हो गया था। इस दुःखद मौके पर उनके साथ पैक्स अध्यक्ष मकेश्वर पासवान जी, राजू पासवान, राजेंद्र पासवान, अरुण पासवान सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!