Ranchi Police Encounter: रांची में पुलिस और राहुल दुबे गैंग में सीधी मुठभेड़, 2 अपराधियों को लगी गोली, हथियारों का जखीरा बरामद
रांची के खलारी और रातू थाना क्षेत्र के सीमा पर पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गैंग के दो सदस्यों को घायल कर दिया।

Ranchi Police Encounter: झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस और कुख्यात राहुल दुबे गैंग के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। यह घटना खलारी और रातू थाना क्षेत्र की सीमा पर हुई, जहां अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इकट्ठा हुए थे। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस ने गिरोह के दो अपराधियों को मार गिराया, जबकि दो अन्य को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। मौके से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है।
कैसे हुई मुठभेड़?
रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के कुछ सदस्य खलारी इलाके में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं। सूचना के आधार पर रांची एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।
पुलिस की टीम जैसे ही ठाकुर गांव के पास पहुंची, वहां पहले से मौजूद अपराधियों ने पुलिस को देखते ही उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले के बाद पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 अपराधी ढेर
दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी चलती रही। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गिरोह के दो कुख्यात सदस्य, साजन अंसारी और अमित गुप्ता, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। पुलिस को भारी पड़ता देख गैंग के अन्य सदस्य खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है।
Ranchi Police Encounter: हथियारों का जखीरा बरामद
मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान पुलिस को हथियारों का एक बड़ा जखीरा मिला है। मौके से 8 से 10 पिस्टल और दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में हथियारों का मिलना इस बात की ओर इशारा करता है कि अपराधी किसी बहुत बड़ी और गंभीर वारदात की योजना बना रहे थे, जिसे पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया।
कौन है राहुल दुबे?
राहुल दुबे हाल ही में गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उसके गिरोह का सरगना बना है। राहुल दुबे का गिरोह लातेहार, रांची और हजारीबाग के कोयला क्षेत्रों में आगजनी, गोलीबारी और रंगदारी वसूलने की कई घटनाओं में शामिल रहा है। इस Ranchi police encounter को राहुल दुबे गैंग के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।