प्रशासनशेखपुरा

बिहार पुलिस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का हुआ मेडिकल क फिजिकल टेस्ट, पुलिस कप्तान की मौजूदगी में लिया गया टेस्ट

Sheikhpura: बिहार पुलिस में सेवा देने के लिये चयनित अभ्यर्थियों का कल शनिवार को पुलिस लाइन में मेडिकल व फिजिकल टेस्ट किया गया। इसके अलावे सभी अभ्यर्थियों के कागजात के सत्यापन का कार्य भी किया गया।

पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा की मौजूदगी में सभी चयनित अभ्यर्थियों का टेस्ट लिया गया। पुलिस कप्तान के द्वारा खुद उनके कागजातों का गहराई से निरीक्षण किया गया। बता दें कि इसमें कुल 59 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें 22 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। इस संबंध में पुलिस कप्तान ने पत्रकारों को बताया कि सभी अभ्यर्थी राज्य के विभिन्न जिलों से यहां आये हैं। टेस्ट में सफल होने का बाद सभी को ट्रेनिंग हेतु पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाएगा। जहां उन्हें कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा ट्रेंड किया जाएगा। वहां से कड़ी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सभी पुलिस के जवान इसी जिले में अपना योगदान देंगे। साथ ही पुलिस कप्तान ने सभी सफल अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।

Back to top button
error: Content is protected !!