बिहारमुख्य खबरें
Trending

Bihar Chunav 2025: जन सुराज पार्टी ने जारी की 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर ने खोले राजनीतिक पत्ते

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने 51 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए, जातिगत संतुलन पर जोर, PK के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस।

Bihar Chunav 2025: जन सुराज पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर राजनीतिक समीकरणों को नया मोड़ दिया है। पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया, जो जातिगत संतुलन को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। यह सूची पार्टी की वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध है। किशोर ने कहा कि यह शुरुआती लिस्ट है और जल्द ही बाकी 192 सीटों पर भी नाम घोषित होंगे। बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी। यह ऐलान एनडीए और महागठबंधन के बीच वोट बंटवारे की आशंका बढ़ा रहा है।

Bihar Chunav 2025: उम्मीदवार चयन की रणनीति

जन सुराज ने उम्मीदवारों का चयन बिहार की सामाजिक संरचना को ध्यान में रखकर किया है। सूची में अनुसूचित जाति (SC) से 7, अतिपिछड़ा वर्ग (EBC) से 17, पिछड़ा वर्ग (OBC) से 11, अल्पसंख्यक से 8 और सामान्य वर्ग से 8 उम्मीदवार शामिल हैं। किशोर ने कहा, “हम विकास और युवा मुद्दों पर लड़ेंगे। ये चेहरे बिहार की विविधता का प्रतिनिधित्व करते हैं। पार्टी का दावा है कि ये उम्मीदवार स्थानीय स्तर पर मजबूत हैं और जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करेंगे। यह रणनीति जन सुराज को तीसरा विकल्प बनाने का प्रयास है।

प्रमुख उम्मीदवारों के नाम, विविध पृष्ठभूमि

सूची में कई प्रमुख नाम हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों से हैं। बाल्मीकि नगर से दृढ़ नारायण प्रसाद, लोरिया से सुनील कुमार, सुरसंड से उषा किरण, ढाका से एलबी प्रसाद, बेनीपट्टी से मो परवेज आलम, निर्मली से राम प्रवेश यादव, सिकटी से रागी बबलू, प्राणपुर से कुणाल निषाद, आलमनगर से सुबोध सुमन, सहरसा से किशोर कुमार मुन्ना, सिमरी बख्तियारपुर से सुरेन्द्र यादव, महिषी से शमीम अनवर, दरभंगा से आरके मिश्रा, केवटी से बिल्टू सहनी, मुजफ्फरपुर से एके दास, गोपालगंज से डॉ शशि शेखर सिन्हा, भोरे से प्रीति किन्नर, रघुनाथपुर से राहुल कीर्ति सिंह, दारौंदा से सत्येंद्र यादव, मांझी से वाई बी गिरी, छपरा से जेपी सिंह, परसा से मुसाफिर महतो, सोनपुर से चन्दनलाल मेहता, कल्याणपुर से रामबालक पासवान, मोरवा से जागृति ठाकुर (कर्पूरी ठाकुर के परिवार से), खगड़िया से जयंती पटेल, बेलदौर से गजेंद्र सहनी, परबत्ता से विनय वरुण, बेलहर से बृजकिशोर पंडित, बोधगया से लक्ष्मण मांझी। ये उम्मीदवार डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नेता हैं।

किशोर का चुनाव लड़ना: सस्पेंस बरकरार

प्रशांत किशोर के खुद चुनाव लड़ने पर सस्पेंस है। पार्टी अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा, 1-2 दिनों में फैसला हो जाएगा। अगर नाम लिस्ट में आया, तो लड़ेंगे।” किशोर ने पहले संकेत दिया था कि वे किसी सीट से मैदान में उतरेंगे। जन सुराज का लक्ष्य 50 से ज्यादा सीटें जीतना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button