Bihar Chunav: प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर 'हत्या' और 'फर्जीवाड़े' का लगाया आरोप, बोले- गिरफ्तार करें, वरना कोर्ट जाऊंगा
प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप- सम्राट चौधरी 6 हत्याओं के अभियुक्त, उम्र के दस्तावेज में भी फर्जीवाड़ा।

Bihar Chunav: बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर ने एक नया ‘बम’ फोड़ दिया है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी पर 6 हत्याओं का आरोपी होने और उम्र का फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीके ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से सम्राट चौधरी को तुरंत बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की है और कहा है कि अगर 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो वह इस मामले को लेकर सीधे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
1995 में 26 साल के थे, फिर नाबालिग कैसे?: पीके
प्रशांत किशोर ने दस्तावेजों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी ने 1995 में एक मामले में खुद को नाबालिग बताकर अदालत से राहत पा ली थी। लेकिन, 2020 के विधानसभा चुनाव में दिए गए उनके ही शपथ पत्र के अनुसार, 1995 में उनकी उम्र 26 वर्ष थी। पीके ने सवाल उठाया कि अगर वह 26 साल के थे, तो वह नाबालिग कैसे हो गए? उन्होंने कहा कि यह सीधा-सीधा अदालत के साथ धोखाधड़ी का मामला है और इस आधार पर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को भी पत्र लिखेंगे।
शिल्पी-गौतम हत्याकांड पर भी मांगा जवाब
पीके ने 1999 के बहुचर्चित शिल्पी-गौतम रेप और मर्डर केस का भी जिक्र किया। उन्होंने सम्राट चौधरी से सीधी मांग की कि वह जनता के सामने आकर स्पष्ट करें कि उस मामले में उनकी क्या भूमिका थी और क्या एक संदिग्ध के तौर पर उनकी जांच हुई थी या नहीं। इसके अलावा, प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर 6 हत्या के मामलों में अभियुक्त होने का भी गंभीर आरोप लगाया।
अपने पैसों का भी दिया हिसाब, अशोक चौधरी को दी चुनौती
अपने ऊपर लग रहे फंडिंग के आरोपों पर भी प्रशांत किशोर ने जवाब दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने 241 करोड़ रुपये की अपनी कमाई पर 20 करोड़ का इनकम टैक्स और 20.95 करोड़ का जीएसटी चुकाया है, और बची हुई 98 करोड़ की राशि पार्टी को दान कर दी है। उन्होंने कहा- मैं चोर नहीं हूं, खून-पसीने की कमाई बिहार में लगा रहा हूं। इसके साथ ही, उन्होंने जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी को भी चुनौती दी कि अगर वह 7 दिन में अपना मानहानि का नोटिस वापस नहीं लेते, तो वह उनके खिलाफ ‘500 करोड़ के घपले’ की एक और किश्त जारी करेंगे।
48 घंटे में राज्यपाल से मिलेगें जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल
प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि जन सुराज का एक प्रतिनिधिमंडल अगले 48 घंटों के भीतर राज्यपाल से मुलाकात करेगा और उन्हें सबूत सौंपकर सम्राट चौधरी को बर्खास्त करने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो वह इस पूरे मामले को लेकर सीधे अदालत जाएंगे। पीके के इन आरोपों ने चुनाव से ठीक पहले बिहार की राजनीति में एक बड़ा भूचाल ला दिया है।