प्रशासनलापरवाहीशेखपुरा

निःशुल्क सामुदायिक रसोई की यहां भी हुई शुरुआत, गरीबों को मुफ्त में मिलेगा भोजन

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखण्ड के ई-किसान भवन में आज से गरीब, लाचार एवं निराश्रित लोगों के भोजन के लिये सामुदायिक रसोई का शुरुआत किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी अलका कुमारी ने बताया कि प्रखंड के जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को समुदायिक रसोई में गुणवत्ता पूर्वक भोजन दिया जाएगा। ताकि लॉकडाउन के कारण लोग भूखे ना रहें। इस सामुदायिक रसोई के संचालन में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की सहायता से लोगों को स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर के साथ अन्य अधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे।

बताते चलें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान लॉकडाउन के कारण अत्यंत गरीब, लाचार एवं निराश्रित लोगों के लिए सरकार के द्वारा निःशुल्क सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है। शेखपुरा जिले में पहले से दो स्थानों पर बरबीघा एवं शेखपुरा में इसका संचालन हो रहा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण के बाद उनके निर्देश पर इसकी संख्या बढ़ाई गई है। लॉकडाउन के खत्म होने तक इसका संचालन किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!