Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव के चुनावी वादे, हर घर नौकरी का सपना, आर्थिक न्याय का नया दौर
तेजस्वी यादव का वादा, महागठबंधन की सरकार बनने पर 20 महीनों में हर उस परिवार को नौकरी, जहां कोई सरकारी जॉब नहीं।

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बज चुकी है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ‘बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो 20 महीनों में हर ऐसे परिवार को एक सरकारी नौकरी देंगे, जहां कोई सरकारी नौकरी न हो। यह वादा आर्थिक न्याय पर केंद्रित है, जो सामाजिक न्याय के बाद बिहार की प्रगति का आधार बनेगा।
आर्थिक न्याय और नौकरी सृजन के प्रमुख वादे
तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर इसकी कानूनी व्यवस्था होगी। अधिनियम बनाकर लागू किया जाएगा, ताकि हर बेरोजगार परिवार को सरकारी नौकरी मिले। उन्होंने 2020 के अपने वादे का जिक्र किया, जब उन्होंने 10 लाख नौकरियां देने का ऐलान किया था। 17 महीनों में 5 लाख नौकरियां दी गईं और 3 लाख प्रक्रियाधीन हैं। बेरोजगारी तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है, और महागठबंधन पूरा बिहार मिलकर सरकार चलाएगा। हर घर नौकरी से लोग खुद सरकार में भागीदार बनेंगे।
नीतीश कुमार सरकार से तुलना, नौकरी पर हमला
तेजस्वी ने नीतीश कुमार की सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने 20 सालों में हर घर को खौफ दिया, लेकिन नौकरियां नहीं। हर घर नल-जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। चुनाव से पहले नीतीश ने पेंशन, भत्ता बढ़ाने और मुफ्त बिजली जैसी योजनाएं घोषित कीं, लेकिन तेजस्वी ने इसे नकल बताया। 2020 में नीतीश ने तंज कसा था कि नौकरियां देने के लिए पैसा बाप के घर से लाएंगे, लेकिन तेजस्वी ने इसे सच करके दिखाया। अब नीतीश बेरोजगारी भत्ता की बात कर रहे हैं, जबकि वादे जुमले साबित हो जाते हैं। डबल इंजन सरकार वादे तो बहुत करती है, लेकिन इच्छाशक्ति की कमी है। तेजस्वी ने कहा कि 5 लाख नौकरियां देने के बावजूद कसक बाकी है, और 5 साल का मौका मिला तो और काम करेंगे।
अन्य प्रमुख प्रतिज्ञाएं
नौकरी के अलावा महागठबंधन ने एक-दो पार्टियों के बजाय पूरे बिहार को सरकार में शामिल करने का वादा किया है। जो कहा गया, वह किया गया, और आगे भी करेंगे। यह वादा बिहार के ग्रामीण और गरीब वर्गों के लिए राहत है, जहां बेरोजगारी बड़ी समस्या है। तेजस्वी ने जोर दिया कि नीतीश की 20 साल पुरानी सरकार में बदलाव की जरूरत है।