Tej Pratap Yadav Nomination: तेज प्रताप ने महुआ से भरा पर्चा, मां राबड़ी के छुए पैर, बहन रोहिणी ने दी बधाई
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से मौजूदा विधायक तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर महुआ विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है।

Tej Pratap Yadav nomination: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में उम्मीदवारों को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी बीच, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से मौजूदा विधायक तेज प्रताप यादव ने आज, यानी गुरुवार को, महुआ विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले वह अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मां का आशीर्वाद लेकर निकले तेज प्रताप
नामांकन के लिए निकलने से पहले तेज प्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उनकी मां राबड़ी देवी ने उन्हें दही-चीनी खिलाकर और तिलक लगाकर चुनाव में विजय के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान लालू प्रसाद यादव वहां मौजूद नहीं थे।
बहन रोहिणी ने सोशल मीडिया पर दी बधाई
तेज प्रताप के नामांकन पर उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने तेज प्रताप की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “जीत निश्चित है, भाई।”
हसनपुर छोड़ महुआ से क्यों लड़ रहे चुनाव?
तेज प्रताप यादव का यह कदम बिहार की राजनीति में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
मौजूदा विधायक: तेज प्रताप यादव वर्तमान में समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं, जहां उन्होंने 2020 में जीत हासिल की थी।
पुरानी सीट पर वापसी: इससे पहले, 2015 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप ने वैशाली जिले की महुआ सीट से ही चुनाव जीता था और विधायक बने थे। अब 10 साल बाद वह एक बार फिर अपनी पुरानी सीट पर लौट आए हैं।
माना जा रहा है कि राजनीतिक समीकरणों और सीट की सुरक्षा को देखते हुए पार्टी ने यह फैसला लिया है। वहीं, उनके छोटे भाई और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपनी पारंपरिक सीट राघोपुर से ही चुनाव लड़ रहे हैं।