
कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार क्षेत्रीय सांसद लोजपा के चंदन कुमार आज बरबीघा विधानसभा के दौरे पर आये। इस दौरान उन्होंने बरबीघा रेफरल अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुबिधाओं का जायजा लिया। अस्पताल प्रबंधन से मिलकर अस्पताल की अन्य जरूरतों के बारे में विस्तार से पूछा। मौके पर मौजूद अस्पताल के प्रभारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद, प्रबंधक राजन कुमार ने सांसद को एम्बुलेंस को NGO मुक्त करने के साथ एक एम्बुलेंस की मांग, ऑक्सीजन प्लांट जल्द से जल्द लगवाने के अलावे अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी की बात बताई। जिसपर सांसद ने जल्द से जल्द पहल करने की बात कही।
इस दौरान वहां मौजूद मरीज एवं उनके परिजनों ने अस्पताल से मरीजों को तुरन्त रेफर करने का सवाल भी उठाया। सांसद ने अस्पताल प्रबंधन को इस पर ध्यान देने को कहा गया। हालांकि इस मसले पर अस्पताल प्रबंधन ने सुबिधाओं के अभाव में मरीज की जान बचाने के लिए रेफर करने बात कही। इसके बाद वे +2 हाई स्कूल में चल रहे सामुदायिक किचेन का निरीक्षण कर अंचकाधिकारी अशोक कुमार को उचित दिशा-निर्देश भी दिया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पिछले लॉक डाउन की अपेक्षा इस बार बिहार सरकार ने लोगों को अधिक सुबिधायें प्रदान की है, जिसमें कुछ और सुधार की गुंजाइश है। इसके अलावे उन्होंने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे आजन्म इस क्षेत्र के विकास के लिये समर्पित रहेंगे।
सांसद ने शेखोपुरसराय का भी किया दौरा
इसके बाद सांसद के द्वारा शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। वहां भी सांसद ने अस्पताल की कमियों के जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल प्रबंधक ने उन्हें अस्पताल की बिल्डिंग, समुचित एंबुलेंस की व्यवस्था, अस्पताल की बाउंडरी आदि समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने अस्पताल के प्रभारी डॉ विपिन कुमार को आश्वासन देते हुए कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जो भी समस्या है, उसे जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर उनके साथ मौजूद बिधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मधुकर कुमार ने अपील किया कि क्षेत्र में कोरोना के खिलाफ सघन प्रचार-प्रसार किया जाए और इस जागरूकता अभियान के तहत होने वाले खर्च का वहन वो स्वयं करेंगे। इस मौके पर उनके साथ लोजपा के पूर्व प्रत्याशी मधुकर कुमार, रंजीत कुमार, सुधीर सिंह के अलावे भाजपा के गौरव कुमार सहित कई अन्य स्थानीय कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे।