खास खबर/लोकल खबरबिजली, करेन्टशेखपुरासमाजसेवा

24 घण्टे में 2 सौ केवी का लगा ट्रॉन्सफार्मर, विधायक के व्हाट्सएप पर बेलछी गांव के लोगों ने दर्ज कराई थी शिकायत, ग्रामीणों ने विधायक को दी बधाई।

शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलछी गांव में पिछले कई दिनों ने 1 सौ केवी का ट्रांसफार्मर जला हुआ था। जिसकी शिकायत बीते कल गांव के लोगों ने शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी के व्हाट्सअप पर बिजली नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई। विधायक ने संज्ञान लिया और 24 घण्टे के अंदर ही 100 केवी की जगह 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया है। जिससे गांव बाले काफी प्रसन्न हैं। विधायक रणधीर कुमार सोनी के इस प्रयास पर गांव के लोगो ने उन्हें बधाई दिया है। बधाई देने बालो में वरिष्ठ पत्रकार सनोज कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह और प्रेम कुमार शामिल हैं। सभी लोगों ने कहा कि गांव बालों ने विधायक के नाम से आवेदन लिखा और व्हाट्सएप पर भेजा जिस पर त्वरित कार्रवाई से गांव बाले विधायक के कायल हो गए और कहा कि बिकास का सही मतलब और जनप्रतिनिधि का कर्तव्य देखने को मिला है।

Back to top button
error: Content is protected !!