जरा हट केशेखपुरा

*गुप्त कैमरे ने अपाचे चोर का चेहरा किया कैद/ कैमरे में 10 से 15 मिनट के फुटेज में मोटरसाइकिल के निकट मंडराते हुए और बाद में उसे चुराते हुए सभी गतिविधियां प्रशासन के हाथ लगी*

विगत दिवस मिशन ओ पी के अंतर्गत महावीर चौक मोहल्ले से मणिशंकर नाम के युवक की अपाचे गाड़ी की चोरी होने वाली घटना गुप्त कैमरे के द्वारा कैद कर ली गई। घटनास्थल पर एक निजी आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे के द्वारा मोटरसाइकिल चोर युवक युवक के द्वारा रात में 10 से 15 मिनट में किए गए चोरी की तमाम गतिविधियां इस कैमरे के द्वारा स्पष्ट रूप से कैद कर ली गई है।

जिसके 1 कैमरे में दूर से जहां सभी फोटो लिए गए हैं वही दूसरे कैमरे से उसके चेहरे कद काठी पोशाक आदि की तस्वीरें युवक की पहचान हेतु पुलिस प्रशासन के लिए बड़ा सुराग हो सकता है। घटना के बाद पशोपेश में पड़े मणिशंकर ने उक्त मकान मालिक से फुटेज निकालने का अनुरोध किया और गहराई से निरीक्षण के बाद चोरों के चेहरे के सामने आते ही एक बहुत बड़ा प्रमाण उनके हाथ लगा जिसे उन्होंने पुलिस प्रशासन को सौंपते हुए प्राथमिकी दर्ज कर वाहन की बरामदगी के साथ सन लिप्त चोरों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। वाहन चोरों के गैंग की सक्रियता पुलिस प्रशासन के लिए भी नासूर बन चुका है बताते चलें कि मोटरसाइकिल की चोरी के साथ एक मालवाहक छोटी गाड़ी भी चोरी की गई थी तथा इस युवक की गिरफ्तारी के बाद गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के द्वारा अन्य कई मामलों के रहस्य भी खुलने के आसार जग गए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!