खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
अपाचे बाइक और एक पिक-अप वैन की चोरी,फिर से बढ़ गया चोरों का आतंक
बरबीघा मिशन चौक मुहल्ले से रात्रि में चोरों ने एक लाल रंग की अपाचे बाइक और एक पिक-अप वैन चुरा लिया। बाइक मिशन चौक के रहने वाले मणिशंकर नामक युवक की है जबकि पिक-अप वैन झंकार साउंड के मालिक धर्मेन्द्र कुमार का है। मणिशंकर ने बताया कि सुबह में सोकर उठे तो चोरों की करतूत का पता चला, काफी खोजबीन किये परंतु बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सुबह से बाइक खोज रहे थे इसलिये अभी तक इसकी FIR नहीं की है पर अब उसके सिवा कोई उपाय नहीं बचा है।