शेखपुरा
पत्नी पर पति ने किया जानलेवा हमला,घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती,विक्षिप्त है आरोपी पति।
शेखपुरा जिले के सिरारी ओपी अंतर्गत कैथमा महादिलत टोला में 45 बर्षीय बिजली देवी पर लोहे के कत्ता से जान मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिसमें पीड़िता का गर्दन कट गया है। जिसे पड़ोस के लोगो ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता का पति गीली मांझी मानसिक रूप से विक्षिप्त है और पत्नी को रूम में बंद कर हमला किया। पीड़िता की बहू घायल सास को इलाज के लिए सदर अस्पताल लायी है।