खास खबर/लोकल खबरदुर्घटनाशेखपुरा
स्कार्पियो ने बाइक सवार को रौंदा, पटना रेफर।एक 5 वर्षीय बच्चा भी घायल सदर अस्पताल में चल रहा है उसका इलाज।
शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत धनकौल गांव के पास एक बाइक सवार को तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने रौंद दिया। जिससे बाइक सवार और बाइक पर बैठा एक 5 वर्षीय बच्चे को भी गम्भीर चोट आई। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। लेकिन गम्भीर हालत को देखते हुए बाइक सवार फंटूस कुमार को पटना रेफर कर दिया है, जबकि 5 वर्षीय बच्चा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। दोनों घायल की स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है।स्कार्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया।