राजनीति
Trending

'नीतीश कुमार ही होंगे CM फेस', BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अटकलों पर लगाया विराम, महागठबंधन को बताया 'महालठबंधन'

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एनडीए की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी। उन्होंने RJD-कांग्रेस गठबंधन में 'आपसी कलह' होने का भी दावा किया।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए (NDA) में मुख्यमंत्री के चेहरे पर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा और जीत के बाद वही मुख्यमंत्री बनेंगे।

दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन (Mahagathbandhan) पर हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए के पक्ष में माहौल है और इस बार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी।

महागठबंधन पर साधा निशाना

जायसवाल ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन अब ‘महालठबंधन’ बन चुका है, जहां सीटों को लेकर अंदरूनी कलह और ‘सिर-फुटौव्वल’ खुलकर सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सिर्फ जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।

राहुल-तेजस्वी पर ‘उपाधि चोरी’ का आरोप

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “ये दोनों नेता (राहुल-तेजस्वी) वोट चोरी का भ्रम फैलाने निकले थे, जबकि असल में इन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर की उपाधि ही चोरी कर ली है। जनता आने वाले चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी।”

दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने अभूतपूर्व विकास किया है और इसका परिणाम आने वाले दिनों में स्पष्ट रूप से दिखेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन की भी संभावना है, जिससे एनडीए कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।

दिलीप जायसवाल के बयान के 3 बड़े मायने

बयान राजनीतिक मतलब
“नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी” एनडीए ने सीएम फेस पर सभी अटकलों (जैसे अमित शाह के बयान के बाद) को खारिज कर दिया है और JDU को आश्वस्त किया है।
“महागठबंधन ‘महालठबंधन’ बन चुका है” RJD-कांग्रेस-VIP के बीच सीट बंटवारे में हो रही देरी और ‘फ्रेंडली फाइट’ को NDA अपनी ताकत के रूप में पेश कर रहा है।
“जननायक की उपाधि चोरी की” BJP, RJD-कांग्रेस को ‘परिवारवादी’ और कर्पूरी ठाकुर जैसे जननायकों की विचारधारा के विरुद्ध साबित करने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button