Bihar Election 2025: 'वोट डालने नहीं जा सकते?' ECI का 'Home Voting' शुरू, 85 बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर से डाला वोट
चुनाव आयोग ने 'कोई वोटर न छूटे' अभियान के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40% से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए यह विशेष सुविधा शुरू की है।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) में इस बार एक नई और बेहद खास पहल देखने को मिल रही है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने ‘कोई वोटर न छूटे’ के अपने संकल्प को पूरा करते हुए, पहली बार ‘होम वोटिंग’ यानी घर बैठे मतदान करने की सुविधा शुरू की है। यह प्रक्रिया सीतामढ़ी समेत राज्य के कई जिलों में शुरू हो गई है, जहां बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग अपने घर से ही कर रहे हैं।
किन मतदाताओं को मिल रही है यह सुविधा?
यह विशेष सुविधा दो श्रेणियों के मतदाताओं के लिए शुरू की गई है, जिन्हें मतदान केंद्र तक जाने में कठिनाई होती है:
- 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाता।
- 40% से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता।
कैसे हो रही है ‘होम वोटिंग’?
इस प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए चुनाव आयोग ने खास इंतजाम किए हैं।
- पोलिंग टीम का गठन: हर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग अधिकारियों, सुरक्षा बलों और माइक्रो-ऑब्जर्वर की एक टीम बनाई गई है।
- बैलेट पेपर से मतदान: यह टीम उन मतदाताओं के घर जा रही है, जिन्होंने पहले से इस सुविधा के लिए आवेदन किया था। इन मतदाताओं से बैलेट पेपर के जरिए मतदान कराया जा रहा है।
- वीडियो रिकॉर्डिंग: पूरी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, मतदान की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है।
सीतामढ़ी की जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस प्रक्रिया की निगरानी करते हुए बताया कि इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
मतदाताओं में उत्साह
चुनाव आयोग की इस पहल को लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जो लोग उम्र या शारीरिक अक्षमता के कारण बूथ तक नहीं जा पाते थे, वे भी इस बार लोकतंत्र के इस महापर्व में आसानी से हिस्सा ले पा रहे हैं।
‘होम वोटिंग’ प्रक्रिया: एक नजर में
| सुविधा (Facility) | ‘होम वोटिंग’ (Home Voting) |
| किसके लिए? | 85+ वर्ष के बुजुर्ग, 40%+ दिव्यांग मतदाता |
| कहां? | सीतामढ़ी समेत पूरे बिहार में |
| प्रक्रिया | पोलिंग टीम बैलेट पेपर के साथ घर आएगी |
| पारदर्शिता | पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग |
| उद्देश्य | ‘कोई वोटर न छूटे’, मतदान प्रतिशत बढ़ाना |
| स्थिति | प्रक्रिया शुरू हो चुकी है |




