बिहारमुख्य खबरें
Trending

Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने EVM और VVPAT का रैंडमाइजेशन खत्म किया, पार्टियों को सौंपी मशीनों की सूची

चुनाव आयोग ने 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में रैंडमाइजेशन किया, मशीनों की लिस्ट राजनीतिक दलों को सौंपी।

Bihar Election 2025: Election में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। पहले चरण की वोटिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) का पहला रैंडमाइजेशन पूरा हो गया है। यह काम 11 अक्टूबर से शुरू हुआ था और अब खत्म हो चुका है। आयोग ने सोमवार को एक प्रेस नोट जारी करके इसकी जानकारी दी। इस प्रक्रिया से वोटिंग में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सकेगा।

Bihar Election 2025: पहले चरण में कितने इलाके शामिल

पहले चरण में बिहार के 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी। यहां कुल 45,336 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर वोट डालने के लिए मशीनों को बेतरतीब तरीके से बांटा गया है। इससे कोई भी पार्टी या व्यक्ति मशीनों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा।

EVM और VVPAT की रैंडमाइजेशन प्रक्रिया कैसे हुई

रैंडमाइजेशन का काम EVM मैनेजमेंट सिस्टम (EMS) के जरिए किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय और राज्य स्तर की मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के लोग मौजूद रहे। केवल वे मशीनें इस्तेमाल की गईं जो पहले जांच में पास हो चुकी थीं। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने 18 जिलों में यह काम पूरा किया। कुल 54,311 बैलट यूनिट, 54,311 कंट्रोल यूनिट और 58,123 VVPAT मशीनों को रैंडम तरीके से 121 क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में बांटा गया।

पार्टियों को मिली मशीनों की पूरी लिस्ट

रैंडमाइजेशन खत्म होने के बाद, सभी राजनीतिक पार्टियों के लोगों को उनके जिला मुख्यालयों पर EVM और VVPAT की सूची दे दी गई। जब उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट आएगी, तब यह सूची उन उम्मीदवारों को भी दी जाएगी। इससे उन्हें पता चलेगा कि उनके इलाके में कौन-कौन सी मशीनें इस्तेमाल होंगी।

मशीनों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी

अब ये मशीनें पार्टियों के लोगों की निगरानी में विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रॉन्ग रूम में रखी जाएंगी। वहां कड़ी सुरक्षा होगी ताकि कोई छेड़छाड़ न हो सके। यह कदम Bihar Election को और ज्यादा भरोसेमंद बनाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button