Bihar News: बेतिया में मिठाई दुकान पर सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें राख, पुलिसकर्मी समेत चार झुलेसे, 10 लाख की सेंपत्ति नष्ट
पश्चिम चंपारण के मझौलिया में सुबह सिलेंडर फटने से तीन दुकानें राख, गंभीर रूप से झुलसे पुलिसकर्मी को बेतिया रेफर।

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड मुख्यालय के बाजार चौक पर सोमवार सुबह एक मिठाई दुकान में गैस सिलेंडर के विस्फोट से भयानक हादसा हो गया। धमाके के साथ लगी आग ने देखते ही देखते तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों से करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस घटना में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलस गए। स्थानीय लोग दहशत में भागे, लेकिन अग्निशमन दल की त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसा कैसे हुआ? सुबह की मिठाई बनाते वक्त धमाका
यह भयावह घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे घटी। बाजार चौक पर चीनी मिल के बाबू क्वार्टर के सामने स्थित मिठाई दुकान में दुकानदार बृजलाल साह का बेटा संदीप साह सुबह की मिठाई तैयार कर रहा था। तभी गैस सिलेंडर से रिसाव होने लगा और अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में सन्नाटा छा गया। एक के बाद एक सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैल गई। मुख्य मिठाई दुकान के अलावा पास की आशीष कुमार की मिठाई दुकान और सुरेश साह की किराना दुकान भी आग की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें इतनी ऊंची उठीं कि लोग डर के मारे भागने लगे।
नुकसान का ब्योरा
धमाके से लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई। तीनों दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। दुकानदारों का अनुमान है कि मिठाई, किराना सामान और दुकान का सामान सब बर्बाद हो गया। आग बुझाने में दो घंटे से ज्यादा लग गए। हादसे में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलस गए। घायलों में मझौलिया थाना में तैनात अग्निशमन वाहन चालक अविनाश कुमार, ग्रामीण मनीष कुमार उर्फ मोनू और जितेंद्र साह शामिल हैं। सभी को पहले सीएचसी मझौलिया ले जाया गया। अविनाश कुमार की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही मझौलिया थाना पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। आग बुझाने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रारंभिक जांच में गैस रिसाव ही मुख्य कारण लग रहा है। पुलिस ने दुकानदार संदीप साह से पूछताछ की और मामले की गहन जांच शुरू कर दी। एसपी ने बताया कि अगर लापरवाही मिली, तो सख्त कार्रवाई होगी। स्थानीय लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।