अपराधशेखपुरा

स्पेशल टास्क फोर्स के द्वारा की गई कार्रवाई में 2 साइबर अपराधी धराये, नकदी समेत अन्य सामग्री बरामद

अब तक साइबर ठगी के दर्जन से ज्यादा अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं

Sheikhpura: शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में स्पेशल टास्क फोर्स एवं स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा साइबर माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई। जिसमें हत्या के मामले में फरार आलोक कुमार एवं एक अन्य साइबर अपराधी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दोनों के पास से पुलिस को लोगों से ठगी के कई सुबूत भी मिले हैं। इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स के द्वारा आज सुबह की गई इस कार्रवाई में आलोक कुमार के पास से 8 हजार नकद, एक मोबाइल एवं ठगी में इस्तेमाल होने वाला फर्जी डेटाबेस बरामद किया गया है। वहीं राजकुमार के पास से एक यूपी नम्बर का स्कार्पियो गाड़ी एवं 18220 रुपया नकद बरामद किया गया है।

इस कार्रवाई में शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी कल्याण आनंद के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के जवानों ने भी सहयोग किया। गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पुलिस पूछ-ताछ कर रही है। कागजी कार्रवाई के बाद इस मामले की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। गौरतलब हो कि पुलिस कप्तान के द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में अब तक दर्जन भर से ज्यादा अपराधी जेल की सलाखों के भीतर पहुंच चुके हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!